Friday 8 June 2018

कश्‍मीर को भारत का अंग बताने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स पर पाकिस्‍तान का प्रतिबंध

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के कुछ निजी स्‍कूलों में पढ़ाई जाने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स को प्रतिबंधित कर दिया गया है. दरअसल, सोशल स्‍टडीज की इन बुक्‍स में भारत का एक नक्‍शा छपा हुआ है. इस नक्‍शे में पाक अधिकृत कश्‍मीर को भारत का अंग बताया गया है. सोशल स्‍टडीज की ये बुक्‍स पाकिस्‍तान के निजी स्‍कूलों की श्रृंखला में कक्षा 2, 4, 5, 7 और 8 में पढ़ाई जाती थी.

इन बुक्‍स के बाबत पता चलते ही पाकिस्‍तान के पंजाब कैरिकुलम एण्‍ड टेक्‍सबुक बोर्ड (PCTB) के प्रबंध निदेशक अब्‍दुल कयूम ने 4 जून को एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें इन बुक्‍स पर तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. PCTB के सर्कुलर में कहा गया है कि कक्षा 2, 4, 5, 7 और 8 में पढ़ाई जाने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स में विवादित और आपत्तिजनक कंटेट मौजूद है. विशेषकर यह कंटेंट पाकिस्‍तान के नक्‍शे से संबंधित है.

सुर्कलर में कहा गया है कि विवादित और आपत्तिजनक कंटेट मौजूद होने के चलते PCTB सोशल स्‍टडीज की इन पुस्‍तकों पर प्रतिबंध लगा रहा है. इन बुक्‍स में मौजूद कंटेंट को PCTB ने न ही एप्रूव किया है और न ही किसी शैक्षिक संस्‍थान में इसे पढ़ाए जाने की अनुमति दी है, जो कि PCTB Act 2015की धारा 10 के तहत जरूरी है.

इतना ही नहीं, PCTB ने निजी स्‍कूलों की इस श्रृंखला के प्रबंधन, बुक्‍स के पब्‍लिशर और प्रोड्यूशर के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसके आधार पर लाहौर पुलिस ने निजी स्‍कूलों की इस श्रृंखला के प्रबंधन, बुक्‍स के पब्‍लिशर और प्रोड्यूशर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.

PCTB की अनुमति के बिना स्‍कूलों में न पढ़ाई जाए कोई किताब
अपने सर्कुलर में बताया गया है कि PCTB Act के तहत  PCTBकी अनुमति के बिना कोई भी शख्‍स किसी भी टेक्‍स्‍ट बुक या सप्‍लीमेंट्री मैटीरियल को न ही प्रिंट कर सकता है और न ही प्रकाशन या बिक्री कर सकता है. इसके अलावा,  PCTB की अनुमति के बिना कोई भी शख्‍स किसी भी टेक्‍स्‍ट बुक या सप्‍लीमेंट्री मैटीरियल को किसी शैक्षिणिक संस्‍थान में अनुमोदित कर सकता है. यह सभी कृत्‍य PCTB Act के तहत प्रतिबंधित हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 7 June 2018

मप्र: किसानों के बाद अब शिक्षकों ने की शिवराज सरकार से बगावत, दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल: मध्य प्रदेश में अध्यापकों ने संविलयन के मुद्दे पर छल करने का बुधवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया और चेतावनी दी. अध्यापकों ने कहा कि यदि उनकी आपत्तियों को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर हैं. बुधवार को राज्य अध्यापक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलयन करने के सरकार के निर्णय के सभी बिंदुओं पर हुई चर्चा ने अध्यापकों के कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे उनकी 20 वर्ष की सेवा की गणना शून्य हो जाएगी.

अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव ने बैठक के बाद बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा 'एक विभाग एक काडर' का पालन न करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जारी विवरण में अध्यापकों का काडर बदल दिया गया है, जिससे पूरे प्रदेश के अध्यापकों में भारी आक्रोश व्याप्त है.


अध्यापकों की ई-अटेंडेंस का किया विरोध
यादव ने कहा कि विवरण के अनुसार अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलयन न करके नवीन पदनाम देकर काडर बदला जा रहा है. इस काडर में आने के बाद अध्यापकों की 20 वर्षों की सेवा की गणना शून्य हो जाएगी. नया काडर एक जुलाई, 2018 से लागू किया जा रहा है. बैठक में अध्यापकों की ई-अटेंडेंस का भी विरोध किया गया.

शुरू करेंगे आमरण अनशन
यादव ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शासन ने यदि अध्यापकों की आपत्तियों का निराकरण नहीं किया तो 24 जून को भोपाल में राज्यभर के अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे. सकारात्मक चर्चा नहीं होने पर 25 जून से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. बैठक में राज्यभर के 100 से अधिक अध्यापक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Tuesday 5 June 2018

कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले वकील उज्जवल निकम बाल-बाल बचे

पुणे: प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उनकी कार को पीछे से पुलिस के एक वाहन ने खंडाला घाट इलाके में पुणे- मुंबई एक्सप्रेसवे पर टक्कर मार दी. हालांकि पुलिस के गश्ती वाहन में सवार दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई. यह घटना रात आठ बजे हुई. निकम मुंबई आ रहे थे. रायगड के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस के गश्ती वाहन ने निकम की कार को पीछे से टक्कर मार दी. यह घटना तब हुई जब निकम के कार के चालक ने वाहन की गति को घाट की तरफ हुए एक अन्य दुर्घटना को देखते हुए कर दी थी. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई.

अधिकारी ने बताया, 'निकम सुरक्षित बच गए.' उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया जबकि निकम मुंबई रवाना हो गए. निकम विशेष सरकारी वकील हैं. उन्होंने कई बड़े आतंकवादी मामलों को अपने हाथों में लिया है.

इस वजह से फेमस हुए उज्जवल निकम
-उज्ज्वल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से हैं और आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने में भी उनकी अहम भूमिका है. कसाब मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी था.

-आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 4 June 2018

जगन्नाथ मंदिर के रहस्यमयी खजाने की चाबी गायब, BJP ने CM नवीन पटनायक से मांगा जवाब

भुवनेश्वर: पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाभी कथित तौर पर गायब हो गई है. इसको लेकर पुरी के शंकराचार्य और राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने इस घटना पर विरोध जताया है. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य रामचंद्र दास महापात्रा ने बताया कि समिति की चार अप्रैल को हुई बैठक में यह बात बताई गई थी कि रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष की चाभी गायब हो गई है. ओडिशा हाईकोर्ट के आदेश के बाद ‘रत्न भंडार’ कक्ष में चार अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच 16 सदस्यों वाली एक टीम ने 34 साल के बाद यहां जांच के लिए प्रवेश किया था.

दो महीने से गायब है चाबी
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि जांच टीम के सदस्यों को आंतरिक कक्ष में प्रवेश करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि यह बाहर से एक लोहे के ग्रील के माध्यम से दिखता है. दास महापात्र ने बताया कि न तो मंदिर प्रशासन और न ही पुरी जिला कोषागार के पास आंतरिक कक्ष की चाभी है. इस बात का पता दो महीने बाद चला है.

बीजेपी ने CM से मांगा जवाब
पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने इस घटना के लिए ओडिशा सरकार की आलोचना की. वहीं बीजेपी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस घटना पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है.

शंकराचार्य ने कहा कि यह घटना बताती है कि राज्य सरकार और मंदिर प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रही. राज्य में बीजेपी के प्रवक्ता पीतांबर आचार्य ने संवाददाताओं को बताया, 'मुख्यमंत्री को इसके लिए स्पष्टीकरण देना चाहिए कि चाभी कैसे गायब हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है.' ओडिशा हाईकोर्ट 2016 से मंदिर में एएसआई द्वारा हो रहे पुनरुद्धार कार्य पर निगरानी रख रहा है.

Source:-ZEENEWS

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 1 June 2018

BSP प्रमुख मायावती ने छोड़ा सरकारी बंगला, स्पीड पोस्ट से चाबी भेजी, बिजली बिल भी चुकाया

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिले एक सरकारी बंगले 6 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग को खाली करके उसकी चाबी स्पीड पोस्ट से सरकार को भेज दी है. बंगले पर बकाया 73 लाख का बिजली का बिल भी जमा करके उसकी रसीद भी सरकार को दे दी गई है. अभी वो जिस बंगले में रह रही हैं वो कांशीराम स्मारक है. उससे जाने के लिये उन्होंने थोड़ी मोहलत मांगी है.

मायावती के निजी सचिव मेवालाल गौतम द्वारा बुधवार की रात जारी एक प्रेस नोट में कहा गया, ' सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुये उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 29 मई को लालबहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बंगला नंबर छह खाली कर दिया है. यह बंगला उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से आवंटित किया गया था.’ मेवालाल गौतम ने पत्र में बताया है कि स्पीड पोस्ट रिसीव हो गया है और पत्र के साथ साक्ष्य के तौर पर 6, कालिदास मार्ग के बिजली के बिल भी लगाए गए हैं.


गौतम ने अवर अभियंता को लिखे पत्र में कहा, 'इसके बाद मैं स्वयं आपके कार्यालय आया और आपसे कब्जा लेने का अनुरोध किया लेकिन आपने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जब तक राज्य संपत्ति अधिकारी आदेश नहीं देंगे आप पत्र की प्रति और कब्जा नहीं लेंगे. चूंकि, राज्य संपत्ति विभाग कब्जा लेने से इंकार कर रहा है इसलिए स्पीड पोस्ट से आवास खाली करने संबंधी पत्र की प्रति और बंगले की चाबी का सेट भेज दिया गया है.’

पिछले हफ्ते बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिला था और दावा किया था कि जिस बंगले को खाली करने को कहा जा रहा है वह 2011 में कांशीराम स्मारक के नाम पर बदल दिया गया था और मायावती के पास उस बंगले में केवल दो कमरे है. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद जब मायावती को बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था उसके बाद बसपा ने 21 मई को सरकारी बंगले के बाहर ' कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल'का बोर्ड लगा दिया था.   

Source:-NDTV

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 31 May 2018

CISF और मेट्रो स्टेशन स्टाफ में हो गई जमकर मारपीट और थम गई दिल्ली मेट्रो की रफ्तार

नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कुछ कर्मियों ने गुरुवार(31 मई) को मामूली कहासुनी हो गई. कहासुनी होने के बाद कर्मियों ने स्टेशन प्रबंधक की कथित तौर पर पिटाई कर दी. स्टेशन प्रबंधक और सीआईएसएफ के कुछ कर्मियों के ऐसे व्यवहार के बाद द्वारका सेक्टर 21 पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित भी रही. बताया जा रहा है कि देर शाम प्रबंधक और सीआईएसएफ के कर्मियों के बीच कहासुनी होने के कारण रात नौ बजे के बाद द्वारका सेक्टर -21 और जनकपुरी स्टेशनों के बीच सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित रही. रात करीब 9:45 बजे फिर से सेवा बहाल हुई.

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मेट्रो पुलिस उपायुक्त दीपक गौरी ने कहा कि डीएमआरसी की ओर से शिकायत दी गई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच और पूछताछ में पता चला है कि अब तक कई बार सीआईएसएफ कर्मियों और स्टेशन प्रबंधक के बीच अब तक कई बार झगड़ा हो चुका है. जांच में पता चला है कि द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह मेट्रो कर्मी शंभु ने सीआईएसएफ के एक जवान की बाइक के पहिए की हवा निकाल दी. इस बात को लेकर सीआईएसएफ कर्मियों ने शंभु के मारपीट की.

मारपीट के बाद मेट्रो कर्मी ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो मेट्रो कर्मियों ने सेवाओं को काफी देर तक बाधित रखा. वहीं, इस मामले में सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह मैत्रीपूर्ण ढंग से इस मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

सिल्ली-गोमिया उपचुनाव: गोमिया और सिल्ली दोनों ही जगहों सो जेएमएम चल रही आगे

रांची: आखिरकार सिल्ली और गोमिया उपचुनाव के नतीजे आज बस आने ही वाले हैं और नौवें राउंड के बाद गोमिया और सिल्ली दोनों ही सीट से जेएमएम आगे चल रही है.जेएमएम के कार्यकर्ता इससे काफी उत्साहित हैं.मिली जानकारी के अनुसार खुद हेमंत सोरेन भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. शुरूआत से ही दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रही है.



सिल्ली और गोमिया को कब्जा करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी थी. आज दोपहर एक बजे तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. खास बात यह है कि इस चुनाव से सभी पार्टियों को ना सिर्फ जनता के मू़ का पता चलेगा बल्कि यहां के नतीजे आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाएगी.

गोमिया में जहां बीजेपी, आजसू और जेएमएम के बीच टक्कर थी. वहीं, सिल्ली में आजसू और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर थी. सिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो के लिए यह अहम चुनाव है. वह सिल्ली में जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं जेएमएम अपनी सीट को फिर से सुरक्षित करना चाहते हैं.दोपहर तक ये भी साफ हो जाएगा कि आखिरकार कौन कहां से जीतने में कामयाब होगा.

11:28 am: सिल्ली से जेएमएम की सीमा महतो 2870 वोट से आगे. आजसू के सुदेश महतो को 4132 और सीमा महतो 6340 वोट मिले हैं.

11:21 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह 1051 वोट से आगे, जेएमएम की बबीता देवी तो 28961 और बीजेपी को 30012 वोट मिले हैं.

11:11 am: सिल्ली सीट से जेएमएम की सीमा महतो को 4523 वो तो आजसू के सुदेश महतो को 5993 वोट मिले हैं.

10:37 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधव लाल सिंह आगे, बीजेपी को 22324, जेएमएम को 14964 वोट
और आजसू को 15150 वोट मिले हैं.

10:28 am: सिल्ली सीट पर जेएमएम की सीमा महतो आगे, मिले 21408 वोट तो सुदेश महतो को मिले 17446 वोट.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 25 May 2018

सबसे प्रदूषित शहर के अलावा कानपुर देश का सबसे गंदा स्टेशन भी

कानपुर: पिछले दिनों वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की तरफ से दुनिया के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई थी. इनमें से 14 शहर भारत के हैं, जिसमें कानपुर टॉप पर था. अब स्टेशनों को लेकर रेलवे की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है. दरअसल, यात्रियों के फीडबैक के आधार पर रेलवे हर हफ्ते साफ सफाई को लेकर रिपोर्ट जारी करती है. यह रिपोर्ट 11 मई से 16 मई तक की है, जिसमें यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को सबसे गंदा रेलवे स्टेशन बताया है.

65 स्टेशनों का सर्वे किया गया था
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे की तरफ से देश के 65 A-ग्रेड रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया था. स्टेशन पर गंदगी, ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को फीडबैक दी थी, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रेलवे बोर्ड ने देश के टॉप कैटेगरी के 65 स्टेशनों पर यात्रियों की फीडबैक लेने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) बनाया है. इसमें, रेलवे बोर्ड की टीम हर सप्ताह यात्रियों से जानकारी लेती है और उसके आधार पर रैंक देती है. साथ ही, सबसे निचले स्तर के दस स्टेशनों में जगह पाने वाले स्टेशनों को हिदायत दी जाती है कि वह अगले सप्ताह तक यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखें.

लखनऊ नौवें नंबर पर
इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है. पटना दूसरे, मुंबई का कल्याण स्टेशन तीसरे और वाराणसी स्टेशन चौथे नंबर पर आया है. इसके अलावा लखनऊ को नंबर नौ और चंडीगढ़ को दसवां सबसे गंदा रेलवे स्टेशन का रैंक मिला है. दरअसल, यह वीकली सर्वे तब से शुरू हुआ, जब ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और यात्री काफी नाराज हैं.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Thursday 24 May 2018

टल सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के राजा किम जोंग की मुलाकात, यह है कारण

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता पर निर्णय  अगले सप्ताह लिया जाएग. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'सिंगापुर के बारे में हमें अगले सप्ताह पता चलेगा और अगर हम जाते हैं तो मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के लिए यह एक बड़ी बात होगी. इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सांसदों से कहा था कि 12 जून की शिखर वार्ता होगी. ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद शिखर वार्ता होने के संकेत दिए थे.

ट्रंप ने कहा , ' हम देखेंगे की क्या होता है. सिंगापुर पर हम देखेंगे की क्या होता है. और यह (शिखर वार्ता) हो सकती है. यह बहुत अच्छा हो सकता है. लेकिन जो है वह है, इन अनिश्चिताओं के बावजूद व्हाइट हाउस शिखर वार्ता की तैयारियां कर रहा है. इस बीच एएफपी की खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति ट्रंप-किम की शिखर वार्ता के लिए सिंगापुर जाने वाले उत्तर कोरियाई अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध हटाने को तैयार हो गई है.

सिंगापुर ने12 जून की शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए होने वाली बैठकों के लिए उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल को छूट देने का अनुरोध प्रतिबंध समिति से किया था. समिति में सिंगापुर के संयुक्त राष्ट्र राजदूत बुरहान गफूर ने कहा, 'यह शिखर वार्ता डीपीआरके के परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण निपटान और कोरियाई प्रायद्वीप तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी.'

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Friday 18 May 2018

सच बोलना बगावत है तो समझो मैं भी बागी हूं : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एकबार फिर बगावती तेवर में नजर आए. इस बार उन्होंने खुद को बागी बताते हुए कहा कि सच बोलना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. इससे पहले कई मौकों पर बिहारी बाबू पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा करते रहे हैं. चाहे वो पटना में लालू परिवार से मुलाकात करना या फिर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रशंसा करना.

आरा के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बिहारी बाबू ने कर्नाटक में मचे सियासी घमासान पर  तंज कसते हुए कहा कि देश में जुगाड़ व जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुले तौर पर कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि जब चुनाव में 104 चार सीट बीजेपी को मिली तो हम लोग रातों-रात कैसे 104 से 112 या 114 के मैजिक फिगर पर पहुंच सकते हैं. ये साफ है कि बिना धन-बल व जोड़-तोड़ के यह संभव नहीं है. लोग बोल रहें हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, वो सही बोल रहे हैं.

कर्नाटक में होगी किसकी सरकार: 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे विधायक

इससे पहले कर्नाटक पर सवाल पूछे जाने पर दरभंगा में उन्होंने कहा था कि यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की तथाकथित हत्या करते हुए सरकार बनाना कभी भी हास्यास्पद और फजीहत भरा ही होता है.

कर्नाटक में उठे सियासी घमासान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ली BJP की चुटकी, कहा- खामोश, अभी तो...

पार्टी से बागी तेवर अपना चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने आने वाले चुनाव में बिहार में बड़े सामाजिक और राजनीतिक क्रांति होने की बात कही. उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है. जल्द ही लोगों को बिहार में एक बड़े राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिलेगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव से अपने संबंधों को पारिवारिक बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति और पार्टी अपनी जगह है, संबंध अपनी जगह.

Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Monday 23 April 2018

अखिलेश यादव का ऐलान, छत्‍तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

रायपुर: साल 2018 में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कमर कस ली है. अखिलेश ने इस चुनाव में सभी 90 सीटों पर समाजवादी पार्टी के लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मिले. इस मीटिंग के दौरान अखिलेश ने तनवीर को कहा कि सभी सीटों में चुनाव की तैयारी कर लो और मैं खुद छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों का चयन करूंगा. बता दें कि सील के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश की टीम जल्द ही प्रदेश के 27 जिलों का दौरा करेगी. इस दौरे के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और फिर प्रत्याशियों को फाइनल किया जाएगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद अपने साथ 12 प्रत्याशियों की सूची लेकर गए थे.  लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अभी उसे फाइनल नहीं किया.

मीटिंग के बाद तनवीर अहमद ने बताया कि वे सभी सीटों से प्रत्याशी उतारने के लिए पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत कर रहे हैं. 27 में से 13 जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है और बाकी के 14 जिलों में अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं की तलाश जारी है. अखिलेश ने छत्तीसगढ़ प्रभारी राजपाल कश्यप और सुनील सिंह को तत्काल 27 पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों की सूची बनाने का निर्देश दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश के सामने दुर्ग या रायपुर दौरे का प्रस्ताव रखा.

अखिलेश कहा है कि जब उनकी टीम दौरा पूरा करके रिपोर्ट उन्हें दे देगी, उसके बाद वे छत्तीसगढ़ आएंगे. इसी के साथ अखिलेश कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. अखिलेश ने प्रदेश प्रभारी को रायपुर में जगह देखकर प्रदेश कार्यालय बनाने का भी निर्देश दिया है.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Featured post

ASUS Republic of Gamers Declares Hyperion GR701 Full-Pinnacle Gaming Case

 Additional style: The suspension is decked out with anodized metal and hairline gets done, and the fan center point and lighting board all ...