पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एकबार फिर बगावती तेवर में नजर आए. इस बार उन्होंने खुद को बागी बताते हुए कहा कि सच बोलना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं. इससे पहले कई मौकों पर बिहारी बाबू पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा करते रहे हैं. चाहे वो पटना में लालू परिवार से मुलाकात करना या फिर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रशंसा करना.
आरा के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बिहारी बाबू ने कर्नाटक में मचे सियासी घमासान पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जुगाड़ व जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुले तौर पर कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि जब चुनाव में 104 चार सीट बीजेपी को मिली तो हम लोग रातों-रात कैसे 104 से 112 या 114 के मैजिक फिगर पर पहुंच सकते हैं. ये साफ है कि बिना धन-बल व जोड़-तोड़ के यह संभव नहीं है. लोग बोल रहें हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, वो सही बोल रहे हैं.
कर्नाटक में होगी किसकी सरकार: 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे विधायक
इससे पहले कर्नाटक पर सवाल पूछे जाने पर दरभंगा में उन्होंने कहा था कि यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की तथाकथित हत्या करते हुए सरकार बनाना कभी भी हास्यास्पद और फजीहत भरा ही होता है.
कर्नाटक में उठे सियासी घमासान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ली BJP की चुटकी, कहा- खामोश, अभी तो...
पार्टी से बागी तेवर अपना चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने आने वाले चुनाव में बिहार में बड़े सामाजिक और राजनीतिक क्रांति होने की बात कही. उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है. जल्द ही लोगों को बिहार में एक बड़े राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिलेगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव से अपने संबंधों को पारिवारिक बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति और पार्टी अपनी जगह है, संबंध अपनी जगह.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
आरा के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे बिहारी बाबू ने कर्नाटक में मचे सियासी घमासान पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जुगाड़ व जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने खुले तौर पर कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि जब चुनाव में 104 चार सीट बीजेपी को मिली तो हम लोग रातों-रात कैसे 104 से 112 या 114 के मैजिक फिगर पर पहुंच सकते हैं. ये साफ है कि बिना धन-बल व जोड़-तोड़ के यह संभव नहीं है. लोग बोल रहें हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है, वो सही बोल रहे हैं.
कर्नाटक में होगी किसकी सरकार: 4 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचेंगे विधायक
इससे पहले कर्नाटक पर सवाल पूछे जाने पर दरभंगा में उन्होंने कहा था कि यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की तथाकथित हत्या करते हुए सरकार बनाना कभी भी हास्यास्पद और फजीहत भरा ही होता है.
कर्नाटक में उठे सियासी घमासान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने ली BJP की चुटकी, कहा- खामोश, अभी तो...
पार्टी से बागी तेवर अपना चुके शत्रुघ्न सिन्हा ने आने वाले चुनाव में बिहार में बड़े सामाजिक और राजनीतिक क्रांति होने की बात कही. उन्होंने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है. जल्द ही लोगों को बिहार में एक बड़े राजनीतिक परिवर्तन देखने को मिलेगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव से अपने संबंधों को पारिवारिक बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति और पार्टी अपनी जगह है, संबंध अपनी जगह.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
No comments:
Post a Comment