रांची: आखिरकार सिल्ली और गोमिया उपचुनाव के नतीजे आज बस आने ही वाले हैं और नौवें राउंड के बाद गोमिया और सिल्ली दोनों ही सीट से जेएमएम आगे चल रही है.जेएमएम के कार्यकर्ता इससे काफी उत्साहित हैं.मिली जानकारी के अनुसार खुद हेमंत सोरेन भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. शुरूआत से ही दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर रही है.
सिल्ली और गोमिया को कब्जा करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी थी. आज दोपहर एक बजे तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. खास बात यह है कि इस चुनाव से सभी पार्टियों को ना सिर्फ जनता के मू़ का पता चलेगा बल्कि यहां के नतीजे आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाएगी.
गोमिया में जहां बीजेपी, आजसू और जेएमएम के बीच टक्कर थी. वहीं, सिल्ली में आजसू और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर थी. सिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो के लिए यह अहम चुनाव है. वह सिल्ली में जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं जेएमएम अपनी सीट को फिर से सुरक्षित करना चाहते हैं.दोपहर तक ये भी साफ हो जाएगा कि आखिरकार कौन कहां से जीतने में कामयाब होगा.
11:28 am: सिल्ली से जेएमएम की सीमा महतो 2870 वोट से आगे. आजसू के सुदेश महतो को 4132 और सीमा महतो 6340 वोट मिले हैं.
11:21 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह 1051 वोट से आगे, जेएमएम की बबीता देवी तो 28961 और बीजेपी को 30012 वोट मिले हैं.
11:11 am: सिल्ली सीट से जेएमएम की सीमा महतो को 4523 वो तो आजसू के सुदेश महतो को 5993 वोट मिले हैं.
10:37 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधव लाल सिंह आगे, बीजेपी को 22324, जेएमएम को 14964 वोट
और आजसू को 15150 वोट मिले हैं.
10:28 am: सिल्ली सीट पर जेएमएम की सीमा महतो आगे, मिले 21408 वोट तो सुदेश महतो को मिले 17446 वोट.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
सिल्ली और गोमिया को कब्जा करने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी थी. आज दोपहर एक बजे तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी. खास बात यह है कि इस चुनाव से सभी पार्टियों को ना सिर्फ जनता के मू़ का पता चलेगा बल्कि यहां के नतीजे आने वाले लोकसभा चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाएगी.
गोमिया में जहां बीजेपी, आजसू और जेएमएम के बीच टक्कर थी. वहीं, सिल्ली में आजसू और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर थी. सिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो के लिए यह अहम चुनाव है. वह सिल्ली में जीत दर्ज कर पिछली हार का बदला लेने का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं जेएमएम अपनी सीट को फिर से सुरक्षित करना चाहते हैं.दोपहर तक ये भी साफ हो जाएगा कि आखिरकार कौन कहां से जीतने में कामयाब होगा.
11:28 am: सिल्ली से जेएमएम की सीमा महतो 2870 वोट से आगे. आजसू के सुदेश महतो को 4132 और सीमा महतो 6340 वोट मिले हैं.
11:21 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह 1051 वोट से आगे, जेएमएम की बबीता देवी तो 28961 और बीजेपी को 30012 वोट मिले हैं.
11:11 am: सिल्ली सीट से जेएमएम की सीमा महतो को 4523 वो तो आजसू के सुदेश महतो को 5993 वोट मिले हैं.
10:37 am: गोमिया से बीजेपी प्रत्याशी माधव लाल सिंह आगे, बीजेपी को 22324, जेएमएम को 14964 वोट
और आजसू को 15150 वोट मिले हैं.
10:28 am: सिल्ली सीट पर जेएमएम की सीमा महतो आगे, मिले 21408 वोट तो सुदेश महतो को मिले 17446 वोट.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
No comments:
Post a Comment