नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक में बीजेपी के बड़े नेता अनंत कुमार हेगड़े को किसी ने फोन कर धमकी दी है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर सिरसी न्यू मार्केट थाने (Sirsi New Market Police station) में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने IPC के सेक्शन 504 और 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसी साल 18 अप्रैल को यानी 5 दिन पहले ही अनंत कुमार हेगड़े की कार को ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश की गई थी. हालांकि वे बाल-बाल बच गए थे.
केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले की कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है. इस घटना के बाद अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान नासिर बताया है.
मालूम हो कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. सभी राजनीतिक दल इन दिनों चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं. अनंत कुमार हेगड़े भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पिछले साल उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था. अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं और राजनीति के साथ ही कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में भी सिद्धहस्त हैं. ग्रामीण विकास में गहरी दिलचस्पी रखने वाले हेगड़े इस दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन 'कदंबा' के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं. 'कदंबा' ग्रामीण विकास, ग्रामीण स्वास्थ्य, एसएचजी, ग्रामीण विपणन और अन्य ग्रामीण कल्याण के क्षेत्र में काम करती है.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने आरोप लगाया था कि उनके काफिले की कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे बड़ी साजिश की आशंका जताई है. इस घटना के बाद अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान नासिर बताया है.
मालूम हो कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. सभी राजनीतिक दल इन दिनों चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगे हैं. अनंत कुमार हेगड़े भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हैं. पिछले साल उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था. अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं और राजनीति के साथ ही कोरियाई मार्शल आर्ट ताइक्वांडो में भी सिद्धहस्त हैं. ग्रामीण विकास में गहरी दिलचस्पी रखने वाले हेगड़े इस दिशा में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन 'कदंबा' के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं. 'कदंबा' ग्रामीण विकास, ग्रामीण स्वास्थ्य, एसएचजी, ग्रामीण विपणन और अन्य ग्रामीण कल्याण के क्षेत्र में काम करती है.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company