कानपुर: पिछले दिनों वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की तरफ से दुनिया के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की गई थी. इनमें से 14 शहर भारत के हैं, जिसमें कानपुर टॉप पर था. अब स्टेशनों को लेकर रेलवे की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है. दरअसल, यात्रियों के फीडबैक के आधार पर रेलवे हर हफ्ते साफ सफाई को लेकर रिपोर्ट जारी करती है. यह रिपोर्ट 11 मई से 16 मई तक की है, जिसमें यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को सबसे गंदा रेलवे स्टेशन बताया है.
65 स्टेशनों का सर्वे किया गया था
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे की तरफ से देश के 65 A-ग्रेड रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया था. स्टेशन पर गंदगी, ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को फीडबैक दी थी, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रेलवे बोर्ड ने देश के टॉप कैटेगरी के 65 स्टेशनों पर यात्रियों की फीडबैक लेने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) बनाया है. इसमें, रेलवे बोर्ड की टीम हर सप्ताह यात्रियों से जानकारी लेती है और उसके आधार पर रैंक देती है. साथ ही, सबसे निचले स्तर के दस स्टेशनों में जगह पाने वाले स्टेशनों को हिदायत दी जाती है कि वह अगले सप्ताह तक यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखें.
लखनऊ नौवें नंबर पर
इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है. पटना दूसरे, मुंबई का कल्याण स्टेशन तीसरे और वाराणसी स्टेशन चौथे नंबर पर आया है. इसके अलावा लखनऊ को नंबर नौ और चंडीगढ़ को दसवां सबसे गंदा रेलवे स्टेशन का रैंक मिला है. दरअसल, यह वीकली सर्वे तब से शुरू हुआ, जब ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और यात्री काफी नाराज हैं.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
65 स्टेशनों का सर्वे किया गया था
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे की तरफ से देश के 65 A-ग्रेड रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया था. स्टेशन पर गंदगी, ट्रेनों में साफ-सफाई को लेकर यात्रियों ने रेलवे बोर्ड को फीडबैक दी थी, जिसके आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. रेलवे बोर्ड ने देश के टॉप कैटेगरी के 65 स्टेशनों पर यात्रियों की फीडबैक लेने के लिए इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) बनाया है. इसमें, रेलवे बोर्ड की टीम हर सप्ताह यात्रियों से जानकारी लेती है और उसके आधार पर रैंक देती है. साथ ही, सबसे निचले स्तर के दस स्टेशनों में जगह पाने वाले स्टेशनों को हिदायत दी जाती है कि वह अगले सप्ताह तक यात्रियों की सुविधाओं पर नजर रखें.
लखनऊ नौवें नंबर पर
इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहले नंबर पर है. पटना दूसरे, मुंबई का कल्याण स्टेशन तीसरे और वाराणसी स्टेशन चौथे नंबर पर आया है. इसके अलावा लखनऊ को नंबर नौ और चंडीगढ़ को दसवां सबसे गंदा रेलवे स्टेशन का रैंक मिला है. दरअसल, यह वीकली सर्वे तब से शुरू हुआ, जब ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं और यात्री काफी नाराज हैं.
Source:-Zeenews
View More About Our Services : Bulk SMS Marketing, Bulk Email Marketing, WhatsApp Marketing, Digital Marketing Company
 
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.