Thursday 5 April 2018

Zee जानकारी: मणिपुर की बेटी मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड, बढ़ाया देश का मान

क्या आपको पता है कि आज Commonwealth Games में मणिपुर की मीराबाई चानू ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है और कर्नाटक के P. Gururaja ने सिल्वर मेडल जीता है? शायद आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी ना हो, क्योंकि आज हिंदी फिल्मों के भाई यानी सलमान ख़ान ने ख़बरों की दुनिया की सारी हेडलाइन्स जीत ली थीं. आज हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि सलमान ख़ान को 5 साल की सज़ा क्यों हुई ? लेकिन आपको ऐसे लोग बहुत कम मिलेंगे जो आज भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे होंगे.

ये लम्हा हारने से भी बुरा होता है और इससे खिलाड़ियों का मनोबल पूरी तरह टूट जाता है. मीराबाई चानू के साथ ऐसा हो चुका है. वर्ष 2016 के Rio Olympics में मीराबाई चानू के नाम के आगे लिखा गया था 'Did Not Finish'...यानी वो अपने Weights नहीं उठा पाईं. इस घटना की वजह से Rio Olympics के बाद वो Depression में चली गईं थीं. उस असफलता के बाद, एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने Weightlifting छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पिछले साल World Weightlifting Championships में उन्होंने ज़बरदस्त वापसी की.

उनकी इच्छाशक्ति का एक उदाहरण ये भी है, कि उन्होंने 2017 में 48 किलोग्राम के अपने वज़न से क़रीब चार गुना ज़्यादा वज़न यानी 194 किलोग्राम का भार उठाकर Gold Medal जीता था. 48 किलो का वज़न बनाए रखने के लिए मीराबाई चानू ने खाना तक नहीं खाया था. और इसकी तैयारी के लिए वो अपनी सगी बहन की शादी में भी नहीं गई थीं. इसी इच्छाशक्ति की वजह से ही मीराबाई चानू को आज कामयाबी मिली है.

इस वक्त हमारे देश में लोगों की नज़रें जोधपुर जेल पर टिकी हुई हैं. सलमान ख़ान किस बैरक में हैं, उनके साथ कितने कैदी हैं ? उनकी हालत कैसी है? हर कोई इन्हीं सवालों के जवाब ढूंढ रहा है. और इस माहौल में ज़ी न्यूज़ की टीम ने गोल्ड मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू से बातचीत की है. उनकी बातें आपको भी सुननी चाहिए.

Source:-Zee News

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider and Digital Marketing 

Wednesday 4 April 2018

यूपी में अब मनमानी फीस नहीं वसूल सकेंगे स्‍कूल, योगी सरकार ने इस प्रस्‍ताव को दी मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर एक अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. सरकार का दावा है कि इस विधेयक के अमल में आने के बाद निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी. उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. 

शर्मा ने बताया कि विद्यालय के शुल्क लेने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और कोई भी स्कूल सिर्फ चार तरह से ही शुल्क ले सकेंगे, जिसमें विवरण पुस्तिका शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क और संयुक्त वार्षिक शुल्क शामिल है.

उपमुख्यमंत्री के मुताबिक, अगर कोई वैकल्पिक सुविधा जैसे वाहन, होस्टल, भ्रमण व कैंटीन की सुविधा लेता है, तभी शुल्क देना होगा. हर तरह के शुल्क की रसीद देना स्कूलों के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि इन नियमों के दायरे में सीबीएससी और आईसीएससी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को भी लिया गया है. साथ ही कोई भी स्कूल बच्चों की ड्रेस में पांच वर्ष तक बदलाव नहीं कर सकेगा और न ही जूते-मोजे किसी दुकान से लेने के लिए बाध्य कर सकेगा.

शर्मा ने बताया कि निजी विद्यालय में किसी भी कमर्शियल कार्य से जो आय होगी, उसे विद्यालय की आय माना जाएगा. सरकार के इन फैसलों से अभिभावकों को राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि ऊर्जा विभाग की परीक्षा नियमावाली में संशोधन को लेकर एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. प्रस्ताव के मुताबिक, सहायक अभियंता की परीक्षा में अब साक्षात्कार 250 अंकों की बजाय केवल 100 अंकों का होगा, जबकि लिखित परीक्षा 750 अंकों का ही होगा. 

Wednesday 17 January 2018

Outsiders, end of the world, lightning? ... No, only a meteor shaking Michigan

WASHINGTON: A splendid meteor quickly cleared over the sky over parts of the US Midwest and Canada on Tuesday, climate and topography offices stated, Mobile Number Database and afterward caused a capable blast that shaken homes and spectators.

The meteor was seen over the area in spots, for example, Ohio, Michigan and Ontario at around 8pm nearby time and enrolled a 2.0 size tremor around 4 miles (7 km) east of Saint Clair Shores in Eastern Michigan, the United States Geological Survey said on its site.

The National Weather Service (NWS) affirmed it was not a meteorological occasion but rather more probable a meteor.

"The NWS can affirm the blaze and blast was NOT thunder or lightning, however rather a possible meteor," the NWS in Detroit said on Twitter.

Others had more foreboding contemplations.

"I thought for beyond any doubt I was either observing the outsider attack or the end of the world. It's marvelous all things considered, freaky ... continuously," said a Twitter client who passes by the name Crash.

Source:-TOI

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider

Monday 15 January 2018

NCLT favors Idea's merger manage Vodafone

New Delhi: Idea Cellular on Friday said that National Company Law Tribunal (NCLT) has endorsed its merger manage telecom major Vodafone.

In October, Idea investors voted for the merger. In the following stage, Mobile Number Database both the organizations require a last endorsement from the Department of Telecom.

A year ago, Vodafone India and Idea Cellular had consented to combine their operations to make the nation's biggest telecom administrator worth of more than USD 23 billion with a 35 percent piece of the overall industry.

The joined element of Vodafone India and Idea Cellular, which are at present India's number 2 and 3, separately, would unstick Bharti Airtel to counter the wild value war on the planet's second-biggest telecom showcase.

The arrangement gives Vodafone India an inferred venture estimation of Rs 82,800 crore and Idea Rs 72,200 crore.

Post the exchange, the British firm will claim 45.1 for each centstake in the blended element, while the Aditya Birla gathering, Ideas parent, will have 26 percent in the wake of paying Rs 3,874 crore money for a 4.9 for every penny stake.

The staying 28.9 percent will be held by different investors.


Source:-Zeenews

View More About Our Services:-Mobile Database number Provider

Featured post

ASUS Republic of Gamers Declares Hyperion GR701 Full-Pinnacle Gaming Case

 Additional style: The suspension is decked out with anodized metal and hairline gets done, and the fan center point and lighting board all ...