Wednesday, 13 June 2018

चैन की नींद लीजिए, उत्तर कोरिया अब दुनिया के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं: ट्रम्प

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार (13 जून) को घोषणा की कि किम जोंग उन के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के बाद उत्तर कोरिया अब अमेरिका के लिए कोई परमाणु खतरा नहीं है. ट्रम्प ने वापस वॉशिंगटन पहुंचते ही ट्वीट किया, ‘‘अभी-अभी पहुंचा हूं, लेकिन मेरे कार्यभार संभालने के दिन के मुकाबले अब हर कोई अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है.’’

उन्होंने यह भी कहा कि किम के साथ मुलाकात रोचक थी और यह अत्यंत सकारात्मक अनुभव था. भविष्य के लिए उत्तर कोरिया के पास काफी संभावना है. ट्रम्प ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमेरिका के लिए उत्तर कोरिया अब कोई परमाणु खतरा नहीं है. अमेरिकियों और शेष दुनिया को ‘‘आज रात चैन की नींद सोना चाहिए.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 13 मई को कहा था कि किम जोंग उन के साथ उनकी अभूतपूर्व शिखर वार्ता से दुनिया ‘‘परमाणु आपदा’’ के मुहाने से एक कदम पीछे लौटी है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता का अपने लोगों के उज्ज्वल भविष्य की ओर ‘‘पहला साहसी कदम’’ उठाने के लिए आभार जताया. किम ने 12 मई को सिंगापुर शिखर वार्ता में अमेरिका की ओर से सुरक्षा गारंटी के बदले में ‘‘पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण’’ की दिशा में काम करने का वादा किया था.

सिंगापुर में दोनों नेताओं (डोनाल्ड ट्रंप, किम जोंग उन) के बीच कोरियाई प्रायद्वीय को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने की दिशा में बढ़ने पर सहमति बनी थी, लेकिन इस समझौते में इस बात का ब्योरा नहीं दिया गया है कि उत्तर कोरिया कब और कैसे अपने हथियार छोड़ेगा, यही वजह है कि इस समझौते की आलोचना भी हो रही है.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Tuesday, 12 June 2018

Construction company in line of fire for building road over dead dog

New Delhi: A private construction company is facing the ire of authorities and animal rights activists for allegedly building a road over the body of a dead dog.

News agency ANI reported on Wednesday that RP Infraventure Pvt. Ltd was responsible for the construction of a part of Fatehpur road in Agra. It is alleged that the company completed the project by covering the body of a dead dog lying on the stretch. It was only when a formal complaint was lodged that local police got involved and a JCB was brought in to dig out the animal's remains.

Local reports hint that the men constructing the roads may not have noticed to the body of the animal till it was too late. Animal rights bodies though allege that it is a case of gross insensitivity.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Monday, 11 June 2018

5 साल तक फ्री में देखें चैनल्स, Reliance DTH की 20 जून से शुरू होगी बुकिंग

नई दिल्ली: रिलायंस बिग टीवी बेहतरीन ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए ऐसा प्लान पेश किया है, जिसके बारे में जानकर आपका चेहरा खिल जाएगा. कंपनी ने एक साल के लिए सभी चैनल बिल्कुल फ्री कर दिया है. कंपनी ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए डायरेक्ट टू होम सर्विस के तहत जबरदस्त प्लान पेश किया. रिलायंस ने इसके लिए देशभर के 50 हजार पोस्ट ऑफिस के साथ पार्टनरशिप की है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस के जरिए भी कस्टमर शुरुआती बुकिंग कर सकते हैं.

5 साल तक फ्री चैनल्स
इस प्लान में कंपनी 500 फ्री-टू-एयर चैनलों को 5 सालों के लिए मुफ्त में लोगों को दिखाएगी. जबकि पेड चैनलों को आप 1 साल के लिए फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको रिलायंस बिग टीवी के सेट टॉप बॉक्स की प्री बुकिंग करनी होगी. बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को एचडी HEVC सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा. यह लेटेस्ट फीचर्स जैसे, रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, रिकॉर्डिंग एंड व्यूइंग से लैस होगा. 1 साल तक चैनल्स फ्री होंगे. इसमें एचडी चैनल भी शामिल होंगे.

20 जून से बुकिंग होगी शुरू
कंपनी 20 जून से इस सर्विस की प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है. राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम के उपभोक्ता डीटीएच की प्री-बुकिंग कर सकेंगे.

499 रुपए में मिलेगा कनेक्शन
यूजर इस ऑफर को 499 रुपए जमा करके पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं. वहीं, सेट-टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन के वक्त 1500 रुपए चुकाना होंगे. लॉयल्टी बोनस लेने के लिए कस्टमर को दूसरे साल से 300 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा. ऐसा दो सालों तक करना होगा. इसके बाद सब्सक्राइबर को 2 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस मिलेगा. मतलब यह जो अमाउंट आप शुरू में जमा कर रहे हैं, वो पूरा वापस हो जाएगा.

कहां से करें बुकिंग
रिलायंस बिग टीवी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सेट टॉप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इस प्री-बुकिंग के लिए आपको 499 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, आउटडोर यूनिट के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना होगा.

डिजिटल क्रांति लाने की तैयारी
कंपनी के निदेशक विजेन्दर सिंह ने इस नए प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि ये प्लान भारत में मनोरंजन के भविष्य को पारिभाषित करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि रिलायंस बिग टीवी मुफ्त में एक एचडी एचईवीसी HD HEVC सेट टॉप बॉक्स से मनोरंजन में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

तेजप्रताप के 'भक्त' को RJD में मिली अहम जिम्मेदारी, राजेंद्र पासवान बने प्रदेश महासचिव

पटना : अपने बयान से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में हलचल बढ़ा देने वाले तेजप्रताप यादव की नाराजगी का असर देखने को मिला. आरजेडी ने तेजप्रताप के करीबी राजेंद्र पासवान को पार्टी का महासचिव बनाया है. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पार्टी के लिए उनके योगदान को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है.

महासचिव बनने से गदगद राजेंद्र पासवान ने कहा कि तेजप्रताप यादव के साथ-साथ पूरा लालू परिवार उन्हें महासचिव बनाना चाहता था. राजेंद्र पासवान ने खुद को तेजप्रताप यादव का भक्त बताया.

ज्ञात हो कि कुछ ही दिनों पहले तेजप्रताप ने रामचंद्र पूर्वे पर युवा कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता है. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सबकुछ तेजस्वी को राजगद्दी पर बिठाकर मैं मथुरा चला जाऊंगा.

महासचिव पद पर नियुक्ति के बाद तेजप्रताप यादव और राजेंद्र पासवान एक मंदिर में साथ-साथ दिखे. उधर, प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर राजेंद्र पासवान ने खुशी जाहिर की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तेजप्रताप चाहते थे कि मैं महासचिव बनूं. उन्होंने दोनों भाइयों के बीच किसी भी तरह के विवाद को नकारते हुए कहा कि पार्टी में तेजप्रताप यादव की बात सुनी जाती है.

इससे पहले तेजप्रताप ने असहज होते हुए कहा था, 'पार्टी के लोग मेरी भी बात नहीं सुनना चाहते. भाई से भाई को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर किसी भी कीमत पर पार्टी को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.'

राजद नेता और भगवान कृष्ण के भक्त तेजप्रताप ने एक ट्वीट के जरिए जहां खुद के द्वारका जाने की बात कही वहीं इशारों ही इशारों में तेजस्वी को सबकुछ सौंप देने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने हालांकि कुछ 'चुगलों' (आलोचकों) की भी बात लिखी है.

तेजप्रताप ने ट्वीट किया, 'मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछेक 'चुगलों' को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं . राधे राधे.'

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Friday, 8 June 2018

कश्‍मीर को भारत का अंग बताने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स पर पाकिस्‍तान का प्रतिबंध

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान के कुछ निजी स्‍कूलों में पढ़ाई जाने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स को प्रतिबंधित कर दिया गया है. दरअसल, सोशल स्‍टडीज की इन बुक्‍स में भारत का एक नक्‍शा छपा हुआ है. इस नक्‍शे में पाक अधिकृत कश्‍मीर को भारत का अंग बताया गया है. सोशल स्‍टडीज की ये बुक्‍स पाकिस्‍तान के निजी स्‍कूलों की श्रृंखला में कक्षा 2, 4, 5, 7 और 8 में पढ़ाई जाती थी.

इन बुक्‍स के बाबत पता चलते ही पाकिस्‍तान के पंजाब कैरिकुलम एण्‍ड टेक्‍सबुक बोर्ड (PCTB) के प्रबंध निदेशक अब्‍दुल कयूम ने 4 जून को एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें इन बुक्‍स पर तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी. PCTB के सर्कुलर में कहा गया है कि कक्षा 2, 4, 5, 7 और 8 में पढ़ाई जाने वाली सोशल स्‍टडीज की बुक्‍स में विवादित और आपत्तिजनक कंटेट मौजूद है. विशेषकर यह कंटेंट पाकिस्‍तान के नक्‍शे से संबंधित है.

सुर्कलर में कहा गया है कि विवादित और आपत्तिजनक कंटेट मौजूद होने के चलते PCTB सोशल स्‍टडीज की इन पुस्‍तकों पर प्रतिबंध लगा रहा है. इन बुक्‍स में मौजूद कंटेंट को PCTB ने न ही एप्रूव किया है और न ही किसी शैक्षिक संस्‍थान में इसे पढ़ाए जाने की अनुमति दी है, जो कि PCTB Act 2015की धारा 10 के तहत जरूरी है.

इतना ही नहीं, PCTB ने निजी स्‍कूलों की इस श्रृंखला के प्रबंधन, बुक्‍स के पब्‍लिशर और प्रोड्यूशर के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसके आधार पर लाहौर पुलिस ने निजी स्‍कूलों की इस श्रृंखला के प्रबंधन, बुक्‍स के पब्‍लिशर और प्रोड्यूशर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है.

PCTB की अनुमति के बिना स्‍कूलों में न पढ़ाई जाए कोई किताब
अपने सर्कुलर में बताया गया है कि PCTB Act के तहत  PCTBकी अनुमति के बिना कोई भी शख्‍स किसी भी टेक्‍स्‍ट बुक या सप्‍लीमेंट्री मैटीरियल को न ही प्रिंट कर सकता है और न ही प्रकाशन या बिक्री कर सकता है. इसके अलावा,  PCTB की अनुमति के बिना कोई भी शख्‍स किसी भी टेक्‍स्‍ट बुक या सप्‍लीमेंट्री मैटीरियल को किसी शैक्षिणिक संस्‍थान में अनुमोदित कर सकता है. यह सभी कृत्‍य PCTB Act के तहत प्रतिबंधित हैं.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Thursday, 7 June 2018

मप्र: किसानों के बाद अब शिक्षकों ने की शिवराज सरकार से बगावत, दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल: मध्य प्रदेश में अध्यापकों ने संविलयन के मुद्दे पर छल करने का बुधवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया और चेतावनी दी. अध्यापकों ने कहा कि यदि उनकी आपत्तियों को दूर नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर हैं. बुधवार को राज्य अध्यापक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलयन करने के सरकार के निर्णय के सभी बिंदुओं पर हुई चर्चा ने अध्यापकों के कान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि इससे उनकी 20 वर्ष की सेवा की गणना शून्य हो जाएगी.

अध्यापक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश यादव ने बैठक के बाद बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा 'एक विभाग एक काडर' का पालन न करते हुए मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद जारी विवरण में अध्यापकों का काडर बदल दिया गया है, जिससे पूरे प्रदेश के अध्यापकों में भारी आक्रोश व्याप्त है.


अध्यापकों की ई-अटेंडेंस का किया विरोध
यादव ने कहा कि विवरण के अनुसार अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलयन न करके नवीन पदनाम देकर काडर बदला जा रहा है. इस काडर में आने के बाद अध्यापकों की 20 वर्षों की सेवा की गणना शून्य हो जाएगी. नया काडर एक जुलाई, 2018 से लागू किया जा रहा है. बैठक में अध्यापकों की ई-अटेंडेंस का भी विरोध किया गया.

शुरू करेंगे आमरण अनशन
यादव ने कहा कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि शासन ने यदि अध्यापकों की आपत्तियों का निराकरण नहीं किया तो 24 जून को भोपाल में राज्यभर के अध्यापक विधानसभा का घेराव करेंगे. सकारात्मक चर्चा नहीं होने पर 25 जून से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. बैठक में राज्यभर के 100 से अधिक अध्यापक प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Tuesday, 5 June 2018

कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले वकील उज्जवल निकम बाल-बाल बचे

पुणे: प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. उनकी कार को पीछे से पुलिस के एक वाहन ने खंडाला घाट इलाके में पुणे- मुंबई एक्सप्रेसवे पर टक्कर मार दी. हालांकि पुलिस के गश्ती वाहन में सवार दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई. यह घटना रात आठ बजे हुई. निकम मुंबई आ रहे थे. रायगड के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस के गश्ती वाहन ने निकम की कार को पीछे से टक्कर मार दी. यह घटना तब हुई जब निकम के कार के चालक ने वाहन की गति को घाट की तरफ हुए एक अन्य दुर्घटना को देखते हुए कर दी थी. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई.

अधिकारी ने बताया, 'निकम सुरक्षित बच गए.' उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया जबकि निकम मुंबई रवाना हो गए. निकम विशेष सरकारी वकील हैं. उन्होंने कई बड़े आतंकवादी मामलों को अपने हाथों में लिया है.

इस वजह से फेमस हुए उज्जवल निकम
-उज्ज्वल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से हैं और आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने में भी उनकी अहम भूमिका है. कसाब मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी था.

-आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने से लेकर, 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं.

Source:-ZEENEWS

View more: Bulk SMS MarketingBulk Email MarketingWhatsApp MarketingDigital Marketing Company

Featured post

ASUS Republic of Gamers Declares Hyperion GR701 Full-Pinnacle Gaming Case

 Additional style: The suspension is decked out with anodized metal and hairline gets done, and the fan center point and lighting board all ...